Npa क्या होता है
NPA क्या है जानिए पूरी जानकारी सरल भाषा NPA क्या है ( npa kya hai ) पिछले काफी वक्त से Non - performing asset की खबरें सुर्खियाँ बनी हुई है लोन लेने के बाद हो रहे घोटाले के चलते हर कोई जानना चाहता है कि NPA क्या होता है आपको बता दे कि NPA की वजह से कई बैंकों क
बैलेंस सीट डगमगाई हुई है तो ऐसे सवाल उठता है कि ये NPA आखिर क्या चीज है और इससे बैंक को कैसे नुकसान उठाना पड़ता है तो चलिए आज हम आपको इसके बारे में जानकारी देते हैं . NPA क्या है ( npa kya hai ) यहां आपको पता चल गया होगा कि NPA की फुल फॉर्म Non - performing asset होती है जिसका हिंदी में अर्थ गैर निष्पादित संपत्ति होती है यहां इसकी फुल फॉर्म से तो आपको इसके बारे में कुछ समझ नहीं आ रहा होगा इसलिए इसे हम सरल शब्दों में जानेंगे तो आपके बता दे कि जब कोई देनदार यानी बैंक का कर्जदार अपने बैंक की EMI देने में नाकामयाब रहता है तब उसका लोन अकाउंट Non - performing asset यानी NPA कहलाता है . यानी बैंक का वो कर्ज जो डूब गया है और जिसके फिर से बापस आने की उम्मीद नहीं आने के बराबर है उसे NPA कहते हैं . आमतौर पर बैंक को कर्ज की EMI 3 महीने पर न जाए तो उस अकाउंट को NPA घोषित कर दिया जाता है इसे ऐसे भी लिया जा सकता है कि जब किसी लोन से बैंक को रिटर्न मिलना बंद हो जाता है तब वह उसके लिए NPA या बेड लोड हो जाता है . लोन के कई क्लासिफिकेशन जैसे स्टैंडर्ड , सब स्टैंडर्ड , डाउटफुल और लोस एसेट .
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें