प्रमुख योजना

आठवीं योजना 1992-97 
इस योजना का आधारभूत ढांचे परिवहन संचार ऊर्जा सिंचाई पर विशेष ध्यान दिया गया था ।

11 योजना 2007 से 2012 रही यह योजना समाविष्ट आर्थिक वृद्धि दर इस योजना  में प्रति व्यक्ति आय अधिकतम रही थी ।

अनिवार्य प्रारंभिक शिक्षा 11 वी योजना में शामिल थी ।
पुस्तक प्लानिंग एंड पूर के लेखक vs

मिनहास थे 
नियोजित विकास मॉडल भारत में 1 अप्रैल सन 1935 से लागू हुआ था । 

पंच वर्षीय योजना अंतिम रूप से राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा लागू की गई थी। 
 भारत का योजना आयोग 15 मार्च 1935 को लागू हुआ था यह एक सलाहकार संस्था के रुप में स्थापित की गई थी ।

गांधीवादी योजना का आयोजन श्रीमन नारायण अग्रवाल द्वारा 1944 में किया गया था। 
 
एक वर्ष पूर्व समाप्त होने वाली योजना 1974-1978 के बीच रही ।
आत्मनिर्भरता और शून्य विदेशी सहाय ता यह पांचवी योजना थी ।

पिछड़े देशों के लिए रोलिंग प्लान जी मोर्डल द्वारा तैयार किया गया था।
इस योजना में आपातकाल 
आपातकालीन 1 वर्ष 
मध्यकालीन 3-5 वर्ष 
दीर्घ कालीन 10-20 वर्ष 

पंच वर्षीय योजना में आपातकाल 25 जून 1975 से 2 मार्च 1977 तक रहा था । 
यह एक पांचवी योजना थी 1974-1979 के बीच में ।

बीस सूत्रीय आर्थिक कार्यक्रम 1975 में लागू 
योजना में कोर सेक्टर इस योजना में 8 
च्यनित आधारभूत उद्योग थे 

सर्वाधिक आर्थिक विकाश दर वाली योजना 11 वी योजना थी जिसकी विकास दर 8% थी 

किसी भी पंच वर्षीय योजना में अनाछादित कुल वर्षों कि संख्या 7 वर्ष थी 1966-1969 1978-80 1990-92 आदि ।

टिप्पणियाँ