भारत के गवर्नर/गवर्नर-जनरल/वायसराय

भारत के गवर्नर/गवर्नर-जनरल/वायसराय

...…..............................................

●बंगाल के गवर्नर

1.क्लाइव (1757-1760,1765-1767)
...…..............................................
लार्ड क्लाइव Lord Clive or Robert Clive को भारत में अंग्रेजी शासन का जन्मदाता माना जाता है| ईस्ट इंडिया कम्पनी ने क्लाइव को 1757 में बंगाल का गवर्नर नियुक्त किया था। क्लाइव ईस्ट इंडिया कम्पनी द्वारा भारत में नियुक्त होने वाला प्रथम गवर्नर था। 1757 में क्लाइव के नेतृत्व में प्लासी का युद्ध (Battle of Plassey) लड़ा गया, जिसने भारत में अंग्रेजी शासन की स्थापना के द्वार खोल दिये।

बंगाल के गवर्नर के रूप में क्लाइव ने अपने दूसरे कार्यकाल में बरार के युद्ध के बाद, मुग़ल सम्राट शाह आलम द्वितीय से संधि की। 
2.वन्सिटार्ट (1760-1765)
...…..............................................

1764 में बक्सर के ऐतिहासिक युद्ध के समय वन्सिटार्ट (1760-1765) बंगाल का गवर्नर था।

अवध के नवाब शुजाउद्दौला तथा मुगल सम्राट शाह आलम के साथ 1765 में इलाहाबाद की संधि के बाद क्लाइव ने बंगाल में ‘द्वैध शासन’ की नींव रखी| 
क्लाइव के बाद, द्वैध शासन के दौरान 
...…..............................................
3..वेरेल्स्ट (1767-1769) और
4. कार्टियर (1769-1772) बंगाल के गवर्नर रहे। द्वैध शासन के दौरान क्लाइव ने कंपनी के अधिकारीयों में व्याप्त भ्रष्टाचार दूर करने के लिए ‘सोसाइटी ऑफ़ ट्रेड’ की स्थापना की।

5.वारेन हेस्टिंग्ज (1772-1785)
...…..............................................

वारेन हेस्टिंग्ज के काल में संपन्न हुये कार्य- बंगाल में द्वैध शासन प्रणाली की समाप्ति (1772), प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध (1775-82), द्वितीय आंग्ल मैसूर युद्ध (1780-84), रेग्यूलेटिंग एक्ट के तहत कलकत्ता में उच्चतम न्यायालय की स्थापना(1774), नंद कुमार को गलत आरोप में फांसी(1775), पिट्स का भारतीय अधिनियम(1784), भारत में पंचवर्षीय फिर एक वर्षीय बंदोबस्त व्यवस्था, बनारस की संधि (1773), कलकत्ता में सरकारी टकसाल की स्थापना, दस्तक के प्रयोग पर प्रतिबंध।

6.लार्ड कार्नवालिस (1786-1793)
...…..............................................
कार्नवालिस के काल में संपन्न हुये कार्य- तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध (1790-1992), कलकत्ता, मुर्शिदाबाद, ढाका तथा पटना में 4 प्रांतीय न्यायालय सेवा का जनक, न्यायिक क्षेत्र में शक्ति के पृथक्कीकरण का सिद्धांत का जन्म, कार्नवालिस संहिता (1793),रेवन्यू बोर्ड की स्थापना।

7.सर जॉनसोर (1793-1798)
...…..............................................
निजाम तथा मराठों के बीच खर्दा का युद्ध (1775), 1793 का चार्टर एक्ट पारित, देशी राज्यों के प्रति तटस्थता की नीति।

8.लार्ड वेलेजली (1798-1805)
...…..............................................
सहायक संधि प्रणाली द्वारा भारत में अंग्रेजी साम्राज्य का विस्तार, चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध(1799), द्वितीय आग्ल-मराठा युद्ध(1803-1804), फोर्ट विलियम कॉलेज की कलकत्ता में स्थापना, 31 दिसंबर, 1802 को बाजीराव द्वितीय के साथ बेसिन की संधि (सहायक संधि) द्वारा ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाये गये क्षेत्र- हैदराबाद-1798, 1801, अवध-1801, मैसूर-1799, मराठे-1802, भोंसले-1803, तंजौर-1799।

9.सर जार्ज बार्लो(1805-1807)
...…..............................................
वेल्लौर में सिपाही विद्रोह (1806)।

10.लार्ड मिण्टो प्रथम (1807-1813)
...…..............................................
महाराणा रणजीतसिंह के साथ प्रसिद्ध अमृतसर की संधि(1809)।

महाराणा रणजीत सिंह एवं अमृतसर की संधि

11.लार्ड हेस्टिंग्स (1813-1823)
...…..............................................
प्रथम आंग्ल-नेपाल युद्ध (1814-16),तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध (1817-1818), पिंडारियों का दमन (1817-1818), बंगाल में काश्तकारी अधिनियम लागू(1822)।

12.लार्ड एमहर्स्ट (1823-1828)
...…..............................................
प्रथम आंग्ल-बर्मा युद्ध (1824-26), बैरकपुर की सैनिक छावनी में विद्रोह (1824)।

●●भारत के गवर्नर-जनरल●●
.......................

1.लार्ड विलियम बैंटिक(1828-1833)
...…..............................................
लार्ड विलियम बैंटिक के कार्यकाल में संपन्न कार्य- सती प्रथा समाप्त (1829), ठगी प्रथा की समाप्ति (1830), नरबलि प्रथा का अंत, 1833 का चार्टर अधिनियम, कलकत्ता में मेडिकल कॉलेज की स्थापना (1835),सरकारी सेवाओं में भेदपूर्ण नीति को समाप्त करने की घोषणा, भारत का प्रथम गवर्नर-जनरल, अंग्रेजी भारतीय प्रशासन की सहकारी भाषा बनी (1835), आगरा नई प्रेसीडेंसी बनी, साथ ही यहीं एक सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई, आंग्ल-प्राच्य शिक्षा विवाद, डिवीजनल कमिश्नर (मंडलायुक्त) की नियुक्ति।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अर्थ्यवस्था में प्रसिद्ध व्यक्तित्व

योजना

अर्थव्यवस्था में प्रसिद्ध व्यक्तित्व