Bhakti and Sufi Movement
भक्ति आंदोलन
सगुण धारा तथा निर्गुण धारा
सगुण धारा में मूर्ति पूजा पर विश्वास
निर्गुण धारा में मूर्ति पूजा पर विश्वास नहीं किया जाता।
अल्वार वैसनव केहलाते थे।
नयनार शैव के अनुयाई थे ।
रामान अंद आचार्य जीवनकाल (1060-1118 ई o)
जन्म। 1299 ईo में प्रयाग में हुआ था ।
इनके शिष्य निम्न थे जो कि इस प्रकार है
धन्ना (जाट) सेना (नाई) कबीर (जुलह)
रैदास (चर्मकार) पीपा (राजपूत)
वल्लभाचार्य
श्री वालभाचार्र का जन्म 1479 ई में वाराणसी में हुआ था।
वस्नव सम्प्रदाय कि स्थापना इन्हीं के द्वारा कि गई थी ।
इन्होंने भक्ति मार्ग तथा पुष्टि मार्ग को अपनाया ।
तुलसीदास का जीवनकाल 1532-1623 ई तक चला ।
इनका जन्म राजापुर बांद्रा उत्तर प्रदेश में 1554 ई में हुआ था।
रामचरित्र मानस की रचना इन्हीं के द्वारा कि गई थी।
संत कबीर ( 1440-1510 ई o) तक इनका जीवन काल चला
संत कबीर दास कर्म कांड, मूर्ति पूजा, जातिवाद का विरोध करते थे।
बीजक ग्रंथ भी इन्हीं के द्वारा लिखा गया था।
गुरु नानक (1469-1538)
ई तक इनका जीवन काल चला।
इनका जन्म तलवनी में 1469 ई में हुआ था।
ये सूफी संत बाबा फरीद से प्रभाभित थे।
चैतन्य निमनई पंडित
इनका जन्म 1486 ई में नदिया जिला में हुआ था।
गोसाई संघ कि स्थापना भी इन्हीं के द्वारा कि गई थी।
संकीर्तन प्रथा का प्रचलन इन्हीं के समय में था।
संत रैदास
संत रैदास रामानंद के सिस्य थे ।
मीराबाई ने अपना गुरु बनाया ।
दादू दयाल का जीवनकाल 1554-1606 ई तक था ।
इनका जन्म 1554 ई में हुआ था।
इन्होंने निपख सम्प्रदाय कि स्थापना कि थी
शंकराचार्य द्वारा स्थापित मठ पीठ स्थान
ज्योतिष पीठ बद्रीनाथ उत्तराखंड में स्थित है।
गोवर्धन पीठ पुरी ओडिशा में स्थित है
शारदा पीठ पुरी ओडिशा में स्थित है
श्रृंगेरी पीठ मैसूर कर्नाटक में स्थित है।
महास्ट्र के प्रमुख संत
ज्ञानदेव या ज्ञानेश्वर
नामदेव
एकनाथ
तुकाराम (1598-1650) ई
रामदास ( 1608-1681 )ई
रचना दासबोध थी।
और ये शिवाजी के आध्यात्मिक गुरु थे।
प्रमुख मत एवं उनके प्रेवर्टक
मत
अद्वैतवाद
प्रेवीर्टक
शंकराचार्य
मत
विशिष्टा डवेत्वाद
प्रेवर्टक
रामानुाचार्य
मत
दवैत्वड
प्रेवर्टक
Nimbarka Acharya
मत
शुढ़दवैत्वाद
प्रवर्तक वलभ आचार्य
मत
भेदा भेदभाव
प्रवर्तक
भास्कर आचार्य
मत
शैव विशिष्ट डवैत्वाद
प्रवर्तक
श्रीकण्ठ
मत
अचिंत्य भेदभाव
प्रवर्तक
चैतन्य महाप्रभु
मत
वीरशैव विशिष्ट द्वैत
प्रवर्तक
श्रीपति
मत
अविभाग द्वैत
प्रवर्तक
विमान मिश्र
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें