भारत की संसद

भारत की संसद पर आधारित सामान्य ज्ञान 
  

वयस्‍क मतदान के आधार पर लोक सभा का गठन प्रत्यक्ष चुनाव द्वारा चुने गए जनता के प्रतिनिधियों से होता है.  

(1,)व्याख्या: लोकसभा अध्यक्ष भारत की संसद का अंग नही होता है.

(2)व्याख्या: हाउस ऑफ़ कॉमन्स ब्रिटेन की संसद का निचला सदन होता है.

3.  राज्य सभा में 238 सदस्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से चुनकर आते है जबकि 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किये जाते हैं.

4. 61 वें संविधान संशोधन (1998) के द्वारा मत देने की आयु सीमा को 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दिया गया था.

5. लोक सभा के चुनाव में प्रादेशिक प्रतिनिधित्व प्रणाली प्रकार की चुनाव प्रणाली अपनाई जाती है

6. निम्न में से एकल हस्तांतरणीय मत व्यवस्था राज्यसभा, राज्य विधान परिषद्, राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति के  चुनाव के लिए एकल हस्तांतरणीय मत व्यवस्था अपनाई जाती है?

7. निम्न में से आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली का दोष प्रश्न में दिए गए सभी विकल्प है

8. लोक सभा के लिए चुने जाने के लिए उम्मीदवार को राज्य एवं संघ राज्य क्षेत्र के उस निर्वाचन क्षेत्र का पंजीकृत मतदाता होना चाहिए जहाँ से वह चुनाव लड़ रहा है. शर्त पूरी करनी चाहिए

9. कोई व्यक्ति संसद का सदस्य नही बन सकता यदि .......दिवालिया घोषित कर दिया गया हो
चुनाव खर्च का व्यौरा समय पर देने में विफल रहा हो
चुनाव में भ्रष्ट आचरण के तहत दोषी करार दिया गया हो

10. कोरम पूरा होने के लिए लोक सभा में 55 सदस्य और राज्य सभा में 25 सदस्य होने चाहिए

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अर्थ्यवस्था में प्रसिद्ध व्यक्तित्व

Use of Instead, use Of besides,use Of participle in English Grammar

पानीपत का प्रथम युद्ध (1526)