BSE and NSE
BSE और NSE क्या होता है और ये कैसे काम करता hai

What is BSE and NSE and how does it work
दोस्तों NSE और बीएसई भारत की दो बड़ी stock exchange कंपनी हैं आपको नाम से ही पता चल गया होगा जहा पर stocks की लेन देन होती है उसे stock exchange कहते हैं
एक्सचेंज का काम यही होता है की जो share बेच रहा है उससे share लेकर खरीदार को देना
एक्सचेंज प्लेटफार्म का मतलब मध्यम का काम करता है 2016 तक के आंकड़ों से भारत में कुल 23 स्टॉक एक्सचेंजर हैं जैसे कि (kolkata stock exchange) (chennai stock exchange) (jaipur stock exchange) लेकिन NSE और बीएसई में भारत की सबसे ज्यादा trading होती है
NSE का फुल फॉर्म national stock exchange और BSE का फुल फॉर्म bombay stock exchange है दोनों मुंबई में BSE NSE की स्थापना 18 सो 75 में प्रेम चंद्र रॉय ने की थी
bombay stock exchange एशिया में सबसे पहला और बहुत पुराना stock exchange है पुराने जमाने में एक जगह तय की जाती थी जहां पर सारे stock trader जमा हो जाते थे और वहां पर share की खरीदी और बिक्री हुआ करती थी
फिर 1992 में NSE की स्थापना हुई थी जहां पर यह trading का सारा प्रोसेस कंप्यूटराइज कर दिया गया था
पहले share की खरीदी और बिक्री में बहुत ज्यादा टाइम लग जाता था 6 महीने तक लगते थे लेकिन NSE के आने के बाद कुछ ही मिनटों में share की खरीदी और बिक्री होने लगी ऐसा कहा जाता है कि पहले BSE ने कंप्यूटराइज होने से मना किया था
लेकिन 1995 मैं BSE भी कंप्यूटराइज हो गई NSE और बीएसई दोनों को SEBI की नियम लागु है सेबी मतलब (Securities and Exchange Board of India) सेबी की स्थापना government of india ने की थी stock market मैं कुछ गलत चीजे होने लगी थी इसीलिए government ने उसे रोकने के लिए सेबी की स्थापना की थी
बैंको के लिए जैसे RBI है वैसे ही stock exchange के लिए SEBI है RBI की फुल फॉर्म है (Reserve Bank of India)
BSE मैं कुल 5000 से ज्यादा कंपनी रेजिस्टर्ड है और NSE मैं 1600 से ज्यादा कंपनी रेजिस्टर्ड है
अब हम BSE और NSE का मार्किट capitalization समझते हैं
मार्किट capitalization मतलब BSE और NSE मैं लिस्टेड सारी कंपनी के share का कुल मिला के valuation जुलाई 2017 के अनुसार बीएसई का मार्केट केपीटलाइजेशन 2 ट्रिलियन डॉलर है और NSE का 1.41 ट्रिलियन डॉलर है
एक ट्रिलियन डॉलर मतलब एक लाख करोड़ और डॉलर का रेट हम ₹65 समझ कर चलते हैं तो रूपए मैं BSE का मार्किट केपीटलाइजेशन लगभग 130 लाख करोड़ रूपए और NSE का 90 लाख करोड़ रूपए होता है
बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट बीएसई इंडिया डॉट कॉम और निर्देशांक है sensex वैसे ही NSE की NSE इंडिया डॉट कॉम और निर्देशांक हैं nifty
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें